विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के लिए 80 खिलाड़ियों का किया गया चयन
पूर्णिया. बिहार एथलेटिक संघ द्वारा पटना में आयोजित 91वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूर्णिया से बालक और बालिकाओं की टीम का गठन कर लिया गया है. इसके लिए 80 खिलाड़ियों की सूची तैयार की गयी है. ये सभी विभिन्न उम्रवर्ग के खिलाड़ी हैं जो एथलेटिक के तहत आयोजित विभिन्न खेल गतिविधियों में हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 10 से 13 जुलाई तक पटना में किया जा रहा है. जिला एथलेटिक संघ के सचिव एमएच रहमान ने बताया कि विगत दिनों पूर्णिया जिला एथलेटिक संघ की वार्षिक आमसभा का आयोजन स्थानीय एक होटल में किया गया. नीलम कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में सभा में कई मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि 91वी राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन, बिहार एथलेटिक संघ द्वारा पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स पटना में 10 से 13 जुलाई तक किया जा रहा है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूर्णिया जिला की टीम में पुरुष और महिला खिलाड़ियों में अंडर 23, अंडर 20, अंडर 18, अंडर 16 और अंडर 14 आयु वर्ग में भाग लेंगे और इसके लिए टीम कोच असद राजा ने करीब 80 खिलाड़ियों की सूची तैयार की है, जो 60मी, 100मी, 200मी, 400मी, 600मी, 800मी, 1500मी, 5000मी, 10000 मीटर दौड़, 2000 मी. स्टेपल चेज, रिले रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद, तिकरी कूद, भाला फेक, गोला फेक, चक्का फेंक और हैमर थ्रो जैसी स्पर्धा में अपना जलवा दिखाएंगे. संघ के अध्यक्ष नीलम अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि इस वर्ष की पूर्णिया टीम काफी सशक्त लग रही है और आशा है कि पिछले वर्ष से ज्यादा मैडल हमारे खिलाड़ी लाकर अपने जिला का नाम रोशन करेंगे.उन्होंने इस बात पर दुःख भी जताया कि खेलो इंडिया भारत सरकार द्वारा निर्मित इंदिरा गांधी स्टेडियम का सिंथेटिक ट्रैक खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए नहीं दिया गया और हमारे बच्चे रंगभूमि के गड्ढे और उबर खाबर मैदान में अभ्यास करने को मजबूर थे. उन्होंने प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की बात कही. संघ के वरिष्ठ सदस्य और डीएसए के अध्यक्ष गौतम वर्मा ने बताया कि पूर्णिया जिला में खेल और संस्कृति की अपार संभावनाएं हैं, उचित संसाधन मिले तो हमारे बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जाकर जिला, राज्य और देश का मान बढ़ा सकते हैं. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली पूर्णिया टीम को उनके उत्साहवर्धन के लिए ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड, मरंगा के बृजेश मिश्रा की ओर से स्पोर्ट्स जर्सी दी गई जिसका संघ के सदस्यों ने स्वागत किया और धन्यवाद दिया. सभा में संजीव कुमार, एके. बोस, राजकुमार राय, राखी सिंह, आलोक लोहिया, असद राजा, गौतम वर्मा, अमर कुमार भारती, संतोष मोना, मोहम्मद कामिल खान, अजीत कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, एम.एच. रहमान आदि उपस्थित रहे. धन्यवाद ज्ञापन संजय कुमार सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है