22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया से दालकोला तक शीघ्र बिछायी जाये रेल की पटरी : राकेश कुमार

प्रधानमंत्री से पूर्णिया मे रेल नेटवर्क को मजबूत करने की मांग

प्रधानमंत्री से पूर्णिया मे रेल नेटवर्क को मजबूत करने की मांग, लिखा पत्र

पूर्णिया. जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष, सदस्य सीनेट और बीस सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति के सदस्य राकेश कुमार ने पूर्णिया मे रेल नेटवर्क को मजबूत करने की जरूरत बतायी है और इसके लिए प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है. श्री कुमार ने कहा है कि पूर्णिया प्रमंडलीय मुख्यालय है पर अपने अंदर के किशनगंज जिले से इसका सीधा रेल कनेक्शन अब तक नहीं हो सका है. उन्होंने कहा है कि पूर्णिया से महज 50 किमी. की दूरी पर अवस्थित पश्चिम बंगाल के दालकोला तक रेल की पटरी बिछा दी जाए तो किशनगंज होते हुए सिलीगुड़ी तक पूर्णिया का रेल कनेक्शन हो सकता है. अभी रेल से किशनगंज या सिलीगुड़ी जाने के लिए कटिहार जाने की विवशता है. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में श्री कुमार ने कहा है कि रेल नेटवर्क को मजबूत करने की जरुरत इसलिए भी है क्योंकि बिहार का पूर्णिया जिला एक भौगोलिक,आर्थिक , सामरिक दृष्टिकोण से देश के लिए महत्वपूर्ण है. श्री कुमार ने पूर्णिया जंक्शन रेलवे स्टेशन से दालकोला तक नए रेलमार्ग निर्माण के अलावा कुरसेला बिहारीगंज रेलमार्ग, पूर्णिया मे रेल कोच बॉगी निर्माण, पूर्णिया कोर्ट स्टेशन को आधुनिक जनसुविधा एवं ट्रेन मेंटनेंस की सभी सुविधाएं मुहैया कराए जाने की मांग की है. श्रीकुमार ने प्रधानमंत्री से पूर्णिया से दिल्ली,मुंबई, चेन्नई, सूरत,हैदराबाद, रांची,पूरी ,पटना ,जैसे स्थान के लिए दैनिक सुपर फास्ट ट्रेन की शुरुआत करने की मांग को प्रमुखता देने का अनुरोध किया है. जदयू के पूर्व अध्यक्ष श्री कुमार ने प्रधानमंत्री को पूर्णिया की कई अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया है. उन्होंने कहा है कि कभी धान का कटोरा कहेजाने वाले पूर्णिया में आज मक्का और मखाना का बड़े पैमाने पर उत्पादन हो रहा है पर विडम्बना है कि पूर्णिया जिले के किसानों को बाजार के अभाव में उनकी कृषि उपज का उचित मूल्य नही मिल पाता है. इस लिहाज से उन्होंने किसानों के हित में कृषि कार्गो रेल का निर्माण पूर्णिया मे कराने कीमांग की है. श्री कुमार ने पूर्णिया के खुश्कीबाग टूलेनओवरब्रिज का एक्सटेंसन कर सिक्सलेन ओवरब्रिज बनाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel