पूर्णिया. तेज हवा के साथ बारिश के पूर्वानुमान के बीच पूर्णिया में पिछले 24 घंटे के अंदर महज 8 मिमी. बारिश हुई. इस बारिश से कुछ घंटों के लिए गर्मी से तो राहत मिली पर उमस काफी बढ़ गयी. आसमान में बादलों के होने की संभावना थी पर पूरे दिन सूरज के तेवर तल्ख बने रहे. वैसे, पूर्णिया के मौसम इंडेक्स पूर्वानुमान कीमानें तो अगले दो दिनों के लिए बिजली की चमक और मेघगर्जन को लेकर अलर्ट किया गया है जबकि लगातार 30 जुलाई तक झमाझम बारिश के साथ धूल भरी आंधी के आसार बताए गये हैं. यह अलग बात है कि मौसम इंडेक्स में 30 जुलाई तक तापमान में बढ़त भी बतायी जा रही है. इस बीच पूर्णिया में शनिवार को अधिकतम तापमान 31.0 एवं न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम इनडेक्स के मुताबिक रविवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 33 डिग्री, सोमवार को 34 एवं मंगलवार को 35.0 डिग्री तक रह सकता है.इधर, किसानों को बारिश का इंतजार है पर बारिश पर जिस तरह ब्रेक लगा हुआ है उससे खेतों की जरुरत पूरी नहीं हो पा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है