26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावन महोत्सव में दिखी राजस्थानी संस्कृति की झलक

महिलाओं ने उठाये गीत संगीत और नृत्य का आनंद

पारंपरिक परिधानों में महिलाओं ने उठाये गीत संगीत और नृत्य का आनंद

पूर्णिया. शहर के राजस्थान सेवा समिति भवन में रविवार को आयोजित सावन मेले में राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखी. पारंपरिक परिधानों में श्रावण की उमंगों के बीच महिलाएं गीत, संगीत और नृत्य का खूब आनंद उठायी. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की पूर्णिया शाखा द्वारा आयोजित इस मेले का उद्घाटन महापौर विभा कुमारी, डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता एवं शाखा की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर शाखा की पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर निशा प्रकाश मौजूद थी. इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों के अलावा शाखा की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसमें नवयुवतियों द्वारा राजस्थानी परिधानों में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जिसे देखकर उपस्थित लोग मनमुग्ध हो गये. इस अवसर पर महापौर एवं डिप्टी मेयर ने समिति की इस पहल की सराहना करते हुए इसे महिला उद्यमिता को मजबूती देने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास बताया. मौके पर शाखा की जिलाध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि सावन मेला का उद्देश्य नारी सशक्तिकरण है. यह आयोजन महिला उद्यमियों को एक मंच प्रदान करने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ. इसलिए इस बार सावन उद्योग मेला नाम दिया गया. जिलाध्यक्ष श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि शाखा द्वारा सामाजिक कार्य लगातार किया जाता है. उन्होंने बताया कि नेत्रदान के लिए महिलाओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाता है. गरीब लोगों के आंख की मोतियाबिंद का ऑपरेशन शाखा के द्वारा निशुल्क रुप से किया जाता है. इस मौके पर शाखा की उपाध्यक्ष चंपा डोकानिया, सचिव बबिता डोकानिया, सह सचिव सुनीता सराफ, कोषाध्यक्ष रंजू लोहिया, पूर्व अध्यक्ष इंदु अग्रवाल समेत शाखा की सभी सदस्य व आदि मौजूद थे.

मेले में लगाये गये विभिन्न प्रकार के स्टॉल

सावन मेले में विविध प्रकार के व्यंजनों के बीच हस्तनिर्मित कलात्मक वस्तुओं एवं राखियों की प्रदर्शनी लगायी गयी थी. राखी, कपड़े, गिफ्ट्स, होम डेकोरेशन के सामान, जैविक खाद्य, खाने-पीने के समान एवं खेलकूद के दर्जनों स्टॉल लगाये गये थे. मेले में महिलाओं द्वारा निर्मित हस्तशिल्प, परिधान,घरेलू उत्पाद एवं विविध स्टॉल्स ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया. जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर खरीदारी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel