प्रतिनिधि, अमौर. अमौर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में शुक्रवार को रविदास समुदाय की बैठक में प्रखंंडस्तरीय रविदास विकास मंच का गठन किया गया. जिला संयोजक जिन्नत लाल राम की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से अमौर प्रखंड रविदास विकास मंच के अध्यक्ष पद पर राज कुमार राम, उपाध्यक्ष जागेश्वर राम, चन्दर राम व पूनम देवी, सचिव अरविन्द राम, कोषाध्यक्ष निर्मल राम, कार्यकारणी सदस्यों में परमानंद राम, शंकर राम, निजू कुमारी, नसीब लाल राम, दिलिप राम, जाबीर राम, हीरा देवी, राम किशोर राम, मनोनित किये गये. इस अवसर पर नये प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार राम ने कहा कि वे संगठन के दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे. और संगठन के सभी सदस्यों व समुदायों के विचारों को तरजीह देंगे. उन्होंने रविदास समाज में शिक्षा के प्रसार पर बल दिया. बालक-बालिकाओं को हर हाल में शिक्षित करने की अपील करते हुए कहा कि रविदास के विचार आज भी प्रासंगिक हैं . हमें मानव सेवा, प्रेम, और समानता के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं. बैठक में संगठन की मजबूती सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने, शिक्षा के विकास, नशाखोरी पर पाबंदी लगाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए इसे अमल में लाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सुबोध कुमार राम, रंजीत राम, सावित्री देवी, पूनम देवी, पंचमी देवी, शीला देवी, बेबी कुमारी, सोनी कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है