पूर्णिया. शहर के गुलाबबाग स्थित जवाहर लाल नेहरु स्मारक उच्च विद्यालय की छात्रा राजनंदनी भरती ने इंटर कला की परीक्षा में विद्यालय में पहला एवं जिले में छठा स्थान प्राप्त कर व्यावसायिक नगरी गुलाबबाग को गौरवान्वित किया है. इस परीक्षा में राजनंदनी को कुल 455 यानी 91 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. अपनी इस कामयाबी के लिए राजनंदनी ने लगातार मेहनत, शिक्षकों के सही मार्गदर्शन और माता-पिता के आशीर्वाद को श्रेय दिया है. राजनंदनी गुलाबबाग के समीप स्थित बेगमबाद की रहने वाली है और एक किसान परिवार से आती है. कम से कम पांच किलोमीटर की दूरी तय कर वह नियमित रुप से अपने स्कूल आती रही. उसके पिता प्रेमचंद साह एक किसान हैं और बीमा एजेंसी का काम करते हैं. माता चंचला देवी गृहिणी हैं. अपनी बेटी की इस कामयाबी पर दोनों ने खुशी का इजहार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है