22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रानी दादी, महिला शक्ति की मिशाल व वंदनीय : डॉ एके गुप्ता

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

पूर्णिया. शहर के डीएसए ग्राउंड के सामने रानी दादी मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इस शोभायात्रा में डॉ अनिल कुमार और उनकी पत्नी पिंकी गुप्ता भी शामिल हुईं. इस मौके पर डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि आज भले ही हम महिलाओं के उत्थान के लिए नारी सशक्तिकरण जैसी मुहिम चला रहे हैं लेकिन भारत का इतिहास इस बात की गवाही देता है कि हमारे राष्ट्र की महिलाएं अबला नहीं हैं. इसी क्रम में गार्गी, मैत्रेयी और रानी दादी जैसी महिलाएं शक्ति की मिशाल हैं. इसलिए ये महिलाएं वंदनीय हैं. बता दें कि रानी दादी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए कसबा स्थित रानी दादी मंदिर से ज्योति लाई गई है. मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 28 अप्रैल को कलश शोभायात्रा निकाली गई. वहीं मंगलवार को इसी कार्यक्रम के तहत प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया. जबकि आज मंदिर में भंडारा का आयोजन किया जाएगा. इधर, कलश शोभायात्रा के दौरान डॉ. एके गुप्ता ने महिलाओं से अपील करते हुए कि वे अपने घर की बच्चियों को संस्कार और आत्मबल प्रदान करें ताकि वे जीवन की कठिन परिस्थियों में खुद को सबल और मानसिक तौर पर मजबूत महसूस कर बेहतर निर्णय लें सकें और जीवन को सुंदर बना सकें. उन्होंने महिलाओं से बच्चियों को न केवल शिक्षा बल्कि खेल में भी आगे आने के लिए प्रेरित करने की अपील की है. वहीं इस दौरान ग्रीन पूर्णिया के सदस्यों ने कलश शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए जल और मीठे पेय पदार्थ की व्यवस्था भी की. स्टॉल लगाने में ग्रीन पूर्णिया के सचिव रवींद्र साह और संस्था के सदस्य प्रदीप अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, आलोक लोहिया व अन्य सदस्यों का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel