पूर्णिया. मौसम के मिजाज से लोग इस बार हैरान हैं. कभी बारिश हो जाती है तो गर्मी से राहत मिल जाती है और कभी धूप की तल्खी आफत बन जाती है. मौसम का रंग बार-बार बदल रहा है. मंगलवार की सुबह आसमान में बादल इस कदर छा गये कि अंधेरा छा गया और फिर रिमझिम बारिश भी हो गयी. बारिश का दौर फर्स्ट हाफ तक चला. इसके बाद धूप निकल आयी. धूप के तेवर इतने तल्ख रहे कि लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हो गये. वैसे, मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो देर शाम तक फिर बारिश हो सकती है पर बुधवार को बारिश कीगुंजाइश बनती नजर नहीं आ रही है. पूर्णिया के मौसम पूर्वानुमान इंडेक्स में कुछ इसी तरह का संकेत है पर इतना बताया गया है कि आसमान क्लाउडी और मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान तापमान में भी 2-3 डिग्री तक बढ़ोत्तरी की संभावना है. मौसम इंडेक्स में 25-26 जुलाई को तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना बतायी गयी है. इधर, मंगलवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 33.0 एवं न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. बुधवार को अधिकतम तापमान बढ़ कर 35 डिग्री तक जा सकता है. गुरुवार को भी यहीस्थिति रह सकती है. इस बीच, पिछले 24 घंटे में 19 मिमी. बारिश दर्ज की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है