पूर्णिया. प्रचंड गर्मी का तांडव करने के बाद मौसम ने आखिरकार गुरुवार को यू टर्न ले लिया. दोपहर तक तेज धूप झुलसाती रही और अपराह्न अचानक आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया. हालांकि पूर्वानुमान के आलोक में झमाझम बारिश नहीं हुई पर बूंदाबांदी ही लोगों को काफी राहत दे गयी. गुरुवार को मौसम ने जिस तरह करवट बदला है उससे राहत के आसार नजर आने लगे हैं. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स की मानें तो शुक्रवार को कहीं हल्की तो कहीं मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवा चलने की भी संभावना है. मौसम इंडेक्स में शनिवार 14 जून को छोड़ कर अगले सप्ताह बुधवार तक लगातार बारिश होगी और तापमान पर भी ब्रेक लगेगा. गुरुवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 38.0 एवं न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इधर, सूरज के तल्ख तेवर के साथ शनिवार की सुबह हुई. नींद से जगते ही लोगों को कड़क धूप का अहसास हुआ. लोगों को पता लग गया कि आज का दिन काफी गर्म होगा. दरअसल, सुबह ठीक साढ़े पांच बजे सूरज की किरणों ने धरती को छुआ और उसी समय से लोग तपने लगे थे. सुबह आठ बजे के बाद घर से बाहर निकलने की हिम्मत लोग नहीं जुटा पा रहे थे. कड़क धूप देख लोग बंद पड़े पंखा- कुलर के लिए बिजली कंपनी को कोस रहे थे पर बिजली आती-जाती रही. दोपहर होते-होते सूरज की तपिश इतने तेज हो गई कि बाहर निकलते ही झुलसने का अहसास होने लगा. इस बीच बिजली कट भी कुछ अधिक हुआ जिससे उमस का असर कुछ ज्यादा महसूस हो रहा था. दोपहर तक झुलसाने वाली गर्मी बनी रही जबकि इसके बाद आसमान में धूप-छांव का खेल शुरू हो गया. अपराह्न तीन बजे तक आसमान में बादल छा गये और फिर पुरवैया तेज हो गई पर वे बादल बरसे नहीं. सिर्फ बूंदाबांदी होकर रह गयी जबकि तेज बारिश का पूर्वानुमान बताया गया था. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को जिले के कुछ भागों में हल्के दर्जे के मेघ गर्जन, वज्रपात, और हल्की वर्षा के साथ तेज हवा चल सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है