23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अजीत सरकार की शहादत को नमन कर लिया गरीबों के लिए संघर्ष का संकल्प

दिवस विशेष पर पूर्णिया में दिवंगत माकपा विधायक अजीत सरकार की शहादत को याद किया गया और उनके अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लिया गया. शहीद अजीत सरकार की 27वें शहादत दिवस पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की पूर्णिया जिला कमेटी द्वारा आयोजित संकल्प सभा में गरीबों, पिछड़ों और वंचितों के हक-हकूक के लिए संघर्ष का संकल्प लिया गया.

दिवंगत माकपा विधायक की 27वें शहादत दिवस पर संकल्प सभा आयोजित

पूर्णिया. दिवस विशेष पर पूर्णिया में दिवंगत माकपा विधायक अजीत सरकार की शहादत को याद किया गया और उनके अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लिया गया. शहीद अजीत सरकार की 27वें शहादत दिवस पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की पूर्णिया जिला कमेटी द्वारा आयोजित संकल्प सभा में गरीबों, पिछड़ों और वंचितों के हक-हकूक के लिए संघर्ष का संकल्प लिया गया. सभा में पार्टी के कई राज्य व केन्द्रीय पदाधिकारियों ने भी शिरकत की.

शनिवार को शहर के आरएनसाव चौक पर काॅमरेड सुधीलाल मुंडा की अध्यक्षता में आयोजित संकल्प सभा में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय कमेटी के सदस्य काॅमरेड अवधेश कुमार ने शहीद अजीत सरकार के हत्यारों को सजा नहीं मिल पाने को दुखद बताया. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य काॅमरेड रामपरी ने मौजूदा स्थिति पर अपनी बातें रखी. कार्यक्रम का संचालन माकपा जिला सचिव सह जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह कर रहे थे. इससे पहले काफी संख्या में पहुंचे मजदूर किसान,दलित,महादलित, अल्पसंख्यक,आदिवासी महिला और नौजवानों ने शहीद अजीत सरकार की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि दी. मौके पर माकपा जिला कमेटी के सचिव सह जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह ने कहा कि इस दिन को वे लोग संकल्प दिवस के रूप में मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज ही के दिन अजीत सरकार की धर्मपत्नी पूर्व विधायक माधवी सरकार का भी स्वर्गवास हुआ था. श्री सिंह ने कहा कि आज सरकार के कार्यकाल में महंगाई, बेरोजगारी, चरम पर है. युवाओं को सिर्फ जात पात कर के दिग्भ्रमित किया जा रहा है. गरीबों के घर उजाड़े जा रहे हैं.

संकल्प सभा के दौरान शहीद अजीत सरकार के साथ शहीद हरेंद्र शर्मा व शहीद फाकूर रहमान के लिए भी अमर रहने के नारे लगाए गए. इसमौके पर काॅमरेड सुदीप सरकार, काॅमरेड गुड्डू महतो, काॅमरेड चंदन उरांव, लुकमान, नारायण राम, सूर्य नारायण चौहान, खुदऱु उरांव, वालेशवर मंडल, लाल बहादुर उरांव, सरोज कुमार,रामु ऋषि, शंकर ऋषि, अख्तर, बुद्धि नाथ साह, तबारक हुसेन, प्रमोद सिंह, रंजित मुरमूर, मंजू हेंब्रम,रामशरण यादव, रामवचन, रघुनाथ उरांव, महफूज आलम सहित सैकड़ों महिला व पुरुष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel