भवानीपुर. प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक कोरम के अभाव में नहीं हो पायी. भवानीपुर प्रखंड में नगर पंचायत को छोड़कर 12 पंचायत हैं.इसमें जाबे पंचायत के मुखिया सागर अलीम ,सोनदीप मिलिक पंचायत के मुखिया मनोज कुमार सिंह एवं रघुनाथपुर पंचायत के मुखिया वेदानंद मंडल उपस्थित हुए . जबकि दो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उपस्थित हुए . उपस्थिति अपेक्षा से कम होने के कारण विकास कार्यों की समीक्षा की बैठक नहीं की जा सकी. साथ ही प्रखंड लेखापाल रवि कुमार, संतोष कुमार एवं पंचायत सचिव भिखारी राम बैठक से अनुपस्थित रहे. अनुपस्थित कर्मियों के बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि इन कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की जायेगी. स्पष्टीकरण प्राप्त होने के पश्चात आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है