पूर्णिया. जगतगुरु शंकराचार्य विचार मंच ने केंद्र सरकार के जाति आधारित जनगणना कराने के निर्णय का स्वागत किया है. साथ ही कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर से भारत की समृद्ध सैन्य कार्यवाही से देश अभिभूत है. विचार मंच के संयोजक किशोर मृणाल अमित ने केंद्र सरकार से जाति जनगणना से पहले रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि रोहिणी आयोग का गठन 2 अक्टूबर 2017 को दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश के नेतृत्व में किया गया था. उन्होंने कहा है कि इस चार सदस्यीय आयोग का गठन अन्य पिछड़ा वर्ग के बीच आरक्षण लाभों के अधिक न्याय संगत वितरण को सुनिश्चित करने के लिए किया गया था. इस आयोग की सिफारिश के लागू हो जाने से ओबीसी की सूची में शामिल वे सभी समुदाय,जो सरकार के शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश में आरक्षण प्रणाली से कोई बड़ा लाभ नहीं उठा पाए हैं,और सरकारी नौकरी हासिल नहीं कर पाए हैं,वे आयोग के सिफारिशों के कार्यान्वयन से लाभान्वित हो सकते हैं. बैठक की अध्यक्षता किशोर मृणाल अमित कर रहे थे जबकि बबलू झा,बॉबी दास,रतन शर्मा, बौआ झा, संजय मिश्रा, समीर वर्मा, रंजन वर्मा आदि उपस्थित थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है