22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फलदार व औषधीय पौधरोपण के साथ रोटरी के नववर्ष का आगाज

सामाजिक व पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

रोटरी वर्ष 2025-26 पर सामाजिक व पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

पूर्णिया. सामाजिक और पर्यावरणीय संकल्प के साथ पूर्णिया में रोटरी वर्ष 2025-26 की शुरुआत की गयी. रोटरी के इस वर्ष का आगाज 1 जुलाई से 7 जुलाई तक चलने वाले 2025 को वन महोत्सव सप्ताह के दौरान हुआ. इस अवसर पर क्लब ने वृक्षारोपण अभियान का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक पौधे लगाकर हरियाली को बढ़ावा देना और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ एवं सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित करना है. रोटरी क्लब के अध्यक्ष अनिल लोहिया और सचिव मनीष अग्रवाल ने बताया कि यह अभियान रोटरी के ‘स्वयं से ऊपर सेवा’ के मूल सिद्धांत को दर्शाता है. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रजातियों के फलदार, छायादार व औषधीय पौधे लगाए गए. इसमें क्लब के सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय समाजसेवियों, छात्रों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई. रोटरी पूर्णिया के वरिष्ठ सदस्य राजेश लोहिया, चार्टर्ड सदस्य राजीव कृष्ण दास एवं आलोक लोहिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण की रक्षा करता है बल्कि यह एक दीर्घकालिक निवेश है, जो समाज और प्रकृति दोनों के लिए लाभकारी है. इस मौके पर बताया गया कि रोटरी क्लब आने वाले दिनों में इस अभियान को विभिन्न स्कूलों, सार्वजनिक स्थलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी विस्तारित करेगा. इस अवसर पर रोटरी क्लब पूर्णियां के डॉ आलोक, सी ए अंकित खेमका, आदित्य केजरीवाल, राज पंसारी, नीलेश नवीन, अभिनव विशाल,आलोक कुमार केडिया, सुनील लोहिया, अनुप पंसारी, नरेश पारीक, मो कामिल और अन्य सदस्य भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel