स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों की बैठक में हुई चर्चा जलालगढ़. जलालगढ़ रेलवे स्टेशन में सोमवार को स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों की बैठक में जलालगढ़ रेलवे स्टेशन में मौजूद यात्रियों की सुविधाओं व समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक संजीव कुमार साह ने की. एसएस श्री साह ने सदस्यों को बताया कि जलालगढ़ से किशनगंज नये रेलखंड के रूट सर्वे का काम हो चुका है. इसके बाद रेलवे स्टेशन अपग्रेड होगा ही जिसमें अधिकांश सुविधाएं उपलब्ध होगी. रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यों ने जलालगढ़ रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज होने पर जोर दिया. साथ ही जलालगढ़ रेलवे प्लेटफॉर्म पर सभी लंबी दूरी की गाड़ियों के ठहराव पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. इस बाबत स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि इन विषयों का प्रस्ताव कटिहार रेलवे मंडल डीआरएम को भेजा जायेगा. वहीं इससे उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे मुख्यालय मालीगांव गुवहाटी जीएम को भी अवगत कराया जायेगा. रेलवे सलाहकार समिति सदस्यों ने बताया कि पिछले एक दशक से लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव को कई बार आंदोलन हुए. जीएम तक ने आश्वासन दिया है, लेकिन इस दिशा में कोई सुविधा नहीं मिली. मौके पर जलालगढ़ प्लेटफाॅर्म में इलेक्ट्रिक बोर्ड जो रेलवे के स्टेशन मेन गेट पर लगी है में नाम की लिपि में बदलाव, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सवारी गाड़ी को बढ़ाने का प्रस्ताव लिया गया. साथ ही मेन गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव लिया गया. वहीं प्लेटफाॅर्म के उत्तरी भाग पर पेयजल की व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रस्ताव बैठक में लिया गया. मौके पर स्टेशन अधीक्षक संजीव कुमार साह ने रेलवे सलाहकार समिति सदस्यों से कहा कि ट्रेनों के समय यात्रियों की लंबी कतार टिकट काउंटर पर लगी रहती है. इसमें महिलाएं भी मौजूद रहती है. इस भीड़ को कम करने की दिशा में सरकार ने ऑनलाइन पेपरलेस टिकट की व्यवस्था की है. इसके लिए यूटीएस एप को डाउनलोड कर यात्री अपनी सुविधानुसार यात्रा कर सकते हैं और काउंटर की भीड़ से निजात पा सकते हैं. इसके लिए सभी को जागरूक करने की जरूरत है. मौके पर रेलवे स्टेशन के सलाहकार समिति सदस्य विजय कुमार सिंह, अरविंद विश्वास, संजय कुमार चौधरी, बिनोद कुमार मंडल, दीपक चौहान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है