23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांगों को लेकर ग्रामीण आवास कर्मी संघ का हड़ताल जारी

राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ

पूर्णिया. राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ की पूर्णिया जिला इकाई के सभी आवास कर्मी 16 जून से राज्यव्यापी अनिश्चित कालीन हडताल पर हैं. संघ के द्वारा हड़ताल के दौरान अपनी मांगों को लेकर लगातार हल्ला बोल रहे हैं और बैठक के साथ-साथ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके तहत बुधवार को संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में टैक्सी स्टैंड स्थित अंबेडकर सेवा सदन में एकजुट हुए और अपनी मांगों को लेकर नारे बाजी की. संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि विभाग की मनमानी और बिहार मनावाधिकार आयोज द्वारा दिये गये निर्देशों की अनदेखी से कर्मियों में व्यापक रोष व्याप्त है. जिलाध्यक्षा ने आरोप लगाया कि आवास सहायकों के खिलाफ बिना निष्पक्ष जांच के सेवा समाप्ति और केस दर्ज किया जा रहा है जिससे आवास कर्मियों की पारिवारिक एवं मानसिक स्थिति पर प्रतिकुल प्रभाव पडा है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार मानवाविधिकार आयोग ने चार साल पूर्व ही मानदेय वृद्धि का आदेश दिया था, लेकिन आज तक विभाग ने इस पर कोई कार्यवाही नही की. इस बढ़ती हुई महंगाई में घर परिवार एवं बच्चो का जीवन यापन करना संभव नही है. जिला संयोजक तोहोद आलम, जिला कानुनी सहत्वाकार नवीन कुमार, जिला प्रवक्ता सितेश कुमार दूबे व कोषाध्यक्ष महेश कुमार पासवान, संघ के सभी प्रखंड अध्यक्षों में विकास जयसवाल, नागेन्व सिंह, विक्रम कुमार, नायु उरांव, मिथिलेश यादव, रोशन कुमार, दर्शन कुमार, सुजीत कुमार, मोजेबुर रहमान, निशात अव्दुल्ला, विजय राम, मनोज कुमार, बरुण कुमार, मुनाजीर अंसारी, धिरेन्द्र चौहान, मनीष रोशन, पप्पू कुमार वास, विरोह कुमार, अंकित कुमार, संजय कुमार सुमन, नितेश कुमार, कैलाश यादव, सलाउदीन आदि ने भी आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि लगातार शिकायतों एवं मांगों के बावजूद विभाग ने कोई सकारात्मक कदम नही उठाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel