भवानीपुर. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस को लेकर भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, बलिया थानध्यक्ष अजय कुमार एवं अकबरपुर थानाध्यक्ष अनुज कुमार राज ने थाना में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ संकल्प दिवस मनाया . बलिया थानध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि 14 वर्ष के किसी भी बच्चों से घर, होटल, किसी भी गैर संस्थान में कार्य कराने पर बाल श्रम अधिनियम के तहत कानूनी अपराध है . समाज में बाल श्रम के विरुद्ध लोगों में जागरूकता फैलाने की जरूरत है ताकि बाल श्रम पर रोक लगायी जा सके . बाल श्रम मुक्ति के लिए अभियान चलाने की जरूरत है .बाल श्रम मुक्ति के लिए पुलिस ईमानदारी एवं संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत काम कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है