प्रतिनिधि, बनमनखी. थैलेसीमिया संघ परिवार पूर्णिया ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बनमनखी नगर इकाई के सहयोग से जीएलएम कॉलेज में रक्तदान शिविर लगाया. इसमें एसडीएम चंद्रकिशोर सिंह ने भी रक्तदान किया. थैलेसीमिया सहयोग परिवार के मुन्ना साह, शुभम कुमार एवं अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल कुमार कुमार के नेतृत्व में रक्तदान के लिए जागरूक किया गया. अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल कुमार ने बताया कि रक्तदान जीवनदान है. रक्तदाताओं में शहनवाज, सुशांत, विक्रम, कनेहिया, सोनू, अभिषेक आदि छात्र शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है