धमदाहा. नगर पंचायत धमदाहा में कार्यरत सफाईकर्मी के ईपीएफ,एवं ईएसआईसी कार्ड निर्गत करने की मांग को लेकर सफाईकर्मी संघ के अध्यक्ष विनोद मेहतर ने एसडीओ धमदाहा को आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की थी . इसे लेकर एसडीओ धमदाहा ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत धमदाहा को पत्र निर्गत करते हुए आवेदक के आवेदन के वर्णित बिंदुओं की जांच कर जांच प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है . सफाई कर्मी अध्यक्ष विनोद मेहतर ने बताया कि हमलोगों के भविष्य निधि एवं ईएसआईसी कार्ड अबतक नहीं बनाया गया है जो कि बिहार सरकार के गाइड लाइन के विपरीत है .आरोप लगाया कि वेतन से 300 की राशि की कटौती भी की जा रही है . इस संबंध में ईओ दिव्या मिश्रा ने बताया कि पत्र प्राप्त हुआ है. एनजीओ को सूचित किया गया है. जल्द ही इसका निदान कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है