धमदाहा. अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी ने सोमवार को मीरगंज नगर क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विशेष चुनाव कैंप को लेकर विद्यालय का निरीक्षण किया. वहीं शौचालय, पानी व रूम में पंखा की व्यवस्था आदि का मुआयना किया. आगामी चुनाव को देखते हुए सीएपीएफ के लिए आवासन स्थल होगा. इसमें मध्य विद्यालय शरणार्थी टोला स्कूल में बुनियादी सुविधाएं जैसे कमरे में पंखा की अनुपलब्धता, बल्ब, स्कूल की साफ-सफाई में कमी, चापाकल की कमी आदि कमियां दृष्टिगोचर हुईं. कुछ स्कूलों में चहारदीवारी टूटी पायी गयी, जिसके अविलंब ठीक करवाने हेतु निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है