धमदाहा. एसडीओ अनुपम कुमार ने धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के एससी एसटी टोला हरिनकोल ग्राम में शिविर में पहुंच कर इन वर्ग के लोग से मुलाकात कर उनकी समस्या से अवगत हुए. शिविर में संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया. वही शिविर में सभी लोगो के द्वारा विभिन्न कामों को लेकर आवेदन दिए गये. इसमें जमीन विवाद, पेंशन प्रमाण पत्र व कई अन्य योजनाओं से संबंधित शिकायतें शामिल है. एसडीओ अनुपम कुमार ने खुद इस शिविर में जाकर शिविर के माध्यम से निबटारा करने के निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है