प्रमंडलीय स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में नेताओं ने भरी हुंकार पूर्णिया.गोकुल कृष्ण आश्रम स्थित जिला कांग्रेस मुख्यालय में सीमांचल के चार जिलों के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन संपन्न हुआ. बैठक का नेतृव जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने की.इसमें सीमांचल के चारों जिलों किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.बैठक की शुरुआत में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष उमैर खान का ज़ोरदार स्वागत किया गया. उनकी सीमांचल यात्रा को संगठन के पुनर्गठन और अल्पसंख्यक समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.प्रदेश अध्यक्ष उमैर खान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सीमांचल की धरती कांग्रेस की विचारधारा की मजबूत नींव रही है.आज हमें फिर एकजुट होकर पार्टी को जनता की उम्मीदों का केंद्र बनाना है.बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय करने, युवाओं और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और आगामी चुनाव की रणनीति पर विचार-विमर्श हुआ. जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने कहा कि सीमांचल की आवाज़ फिर से कांग्रेस बनेगी. इसके लिए हम सभी को मिलकर मेहनत करनी होगी. बैठक में कई वरिष्ठ नेताओं, प्रखंड अध्यक्षों और पंचायत प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे. अंत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीमांचल में पार्टी को फिर से मजबूत करने का संकल्प लिया. मंच संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता मारूफ हुसैन ने किया. इस मौके पर अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष मो. अली अहमद खान, किशनगंज ज़िला अध्यक्ष इमाम अली उर्फ चिंटू, कटिहार ज़िला अध्यक्ष इज़हार अली, अररिया ज़िला अध्यक्ष इनायत करीम, किशनगंज ज़िला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग हबीबुर रहमान, प्रदेश सचिव रॉकी अली, संगठन महासचिव फईयाज हुसैन, प्रदेश प्रवक्ता अजमेर, राजू एवं काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है