पूर्णिया. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा विभिन्न जिलों में एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र खोला जाना है. इसके लिए राज्य के अलग-अलग जिलों में एक दिवसीय चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निर्देश के आलोक में जिला खेल कार्यालय पूर्णिया द्वारा 26 जून 2025 से 27 जून 2025 तक इंदिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिया में एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र बालक एवं बालिका के लिए एथलेटिक्स के प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन हेतु ट्रायल का आयोजन किया जाएगा. खेल प्राधिकरण द्वारा पटना से आयी टेक्निकल टीम तथा स्थानीय शारीरिक शिक्षकों के द्वारा खिलाड़ियों के चयन प्रक्रिया को पूर्ण कराया जाएगा. चयन प्रक्रिया में राज्य के किसी जिले के सरकारी तथा निजी विद्यालयों के 12 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों द्वारा भाग ले सकते हैं. चयनित खिलाड़ियों को एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के योग्य प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण के साथ शिक्षा एवं पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है