21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमौर प्रखंड में आशा के रिक्त 60 पद पर चयन की प्रक्रिया शुरू

अमौर प्रखंड

अमौर. अमौर प्रखंड क्षेत्र के 24 पंचायतों में आशा कार्यकर्ता की चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रखंड में 60 आशा कार्यकर्ताओं की चयन की प्रक्रिया चल रही है. जानकारी देते हुए अमौर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एहतमामुल हक एवं बीसीओ मुकेश कुमार ने बताया कि प्रशासन के निर्देशानुसार 18जून एवं 19 जून को नियमानुसार शत प्रतिशत आशा एवं आशा फैसिलिटेटर (ग्रामीण) का चयन करना है . साथ ही किसी भी परिस्थिति में चयन 27 जून तक अंतिम रूप से समाप्त कर लेना है. निर्देश के आलोक में प्रखंड के कई पंचायतों में आशा का चयन को लेकर आम सभा की प्रक्रिया चालू है तो कुछ पंचायतों में अगले एक से दो दिन में आम सभा शुरू कर दी जायेगी. प्रखंड में आशा कार्यकर्ता के कुल पद 347 स्वीकृत है, जिंसमें 286 आशा कार्यकर्ता ही कार्यरत हैं, जिस वजह से प्रखंड में 60 आशा के रिक्त पदों पर चयन किया जाना है. इसी प्रकार प्रखंड में आशा फैसिलिटेटर का कुल पद 18 स्वीकृत हैं जिसमें 15 आशा फैसिलिटेटर कार्यरत हैं जिस वजह से 02 आशा फैसिलेटेटर का चयन किया जाना है. प्रभारी ने बताया कि चयन की प्रक्रिया ग्राम पंचायत में ग्राम सभा के द्वारा की जा रही, जिसकी अध्यक्षता पंचायत मुखिया कर रहे हैं. उन महिलाओं के लिए एक स्वर्णिम अवसर है, जो 10वीं पास हैं और अपने समुदाय की सेवा करना चाहती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel