पूर्णिया. जनमन पीपल्स फाउंडेशन ने नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स के सहयोग से आईएमए हॉल, पूर्णिया में गुणवत्ता यात्रा पहल के अंतर्गत एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया. इस संगोष्ठी का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता मानकों और नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एक्रेडिटेशन की प्रक्रिया के बारे में डॉक्टरों और स्वास्थ्य संस्थानों को जागरूक करना था. इस मौके पर पूर्णिया के डॉक्टरों ने विशेषज्ञों के साथ संवाद किया और अपनी शंकाओं का समाधान के साथ गुणवत्ता और सुरक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में रोडमैप पर चर्चा की. संगोष्ठी का उद्घाटन आईएमए के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा किया गया. इनमें अध्यक्ष डॉ. सुधांशु, सचिव डॉ. सुभाष, डॉ. वी. सी. रॉय, डॉ. रानी रज़ा, डॉ. अंगद चौधरी, डॉ. बी. पी. सिंह, उमेश शर्मा मुख्य रुप से शामिल थे. जनमन पीपल्स फाउंडेशन के निदेशक शौर्य रॉय ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स की टीम, सभी डॉक्टरों और आईएमए टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है