24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुलाबबाग के कारोबारियों की दिनचर्या बनी कांवरियों की सेवा, बढ़ गयी चहल-पहल

बढ़ गयी चहल-पहल

पंचमुखी हनुमान मंदिर शिविर

———————————–

कांवर यात्रा के दौरान रोजाना बड़ी संख्या में आते-जाते शिविर में पड़ाव डाल रहे शिवभक्त

शिविर में जुट रहे सीमांचल समेत पड़ोसी देश नेपाल और कई पड़ोसी राज्यों के शिवभक्त

पूर्णिया. गुलाबबाग में जीरोमाइल स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर कांवरिया शिविर में अब चहल-पहल तेज हो गयी है. प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी संख्या में कांवर यात्री आते-जाते यहां पड़ाव डाल रहे हैं. सावन का पवित्र महिना और महादेव के दर्शन व जलाभिषेक के लिए नेपाल, असम और मेघालय से निकले कांवरियों की सेवा गुलाबबाग के कारोबारियों की दिनचर्या बन गयी है. भगवान महादेव का स्मरण और नमन कर कारोबारी श्रद्धा भाव से कांवरियों की सेवा में जुटे हुए हैं. कोई बड़ा-छोटा नहीं, समान भाव से हर कोई सेवा धर्म में जुटे हैं. कांवरियों की सेवा में जुटे स्वयंसेवक कहते भी हैं कि कांवरियों की सेवा और सत्कार का पुण्य अवसर हम सबके लिए परम सौभाग्य की बात है और इसे गंवाना नहीं चाहते.

गौरतलब है कि गुलाबबाग पंचमुखी हनुमान मंदिर कांवरिया शिविर शहर का अकेला शिविर है जहां सीमांचल समेत पड़ोसी देश नेपाल के अलावा पड़ोसी राज्यों के शिवभक्त कांवर यात्रा के दौरान पड़ाव डालते हैं. अपनी कांवर यात्रा के दौरान न केवल वे सभी यहां विश्राम करते हैं बल्कि कारोबारियों को सेवा के बहाने पुण्य कमाने का मौका भी देते हैं. इस शिविर में सर्वसुविधायुक्त निःशुल्क विश्राम एवं भोजन-नाश्ता की व्यवस्था की गई है. सावन माह के प्रथम दिन से ही यहां आने वाले शिवभक्तों का श्रद्धा एवं उत्साह के साथ सेवा की जा रही है. हर सदस्य की यही कोशिश रह रही है कि शिवभक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. कमेटी के अध्यक्ष बालेश्वर यादव, देवेन्द्र चोपड़ा, दिलीप यादव, सतीश साह, रंजीत सिंह आदि कहते हैं कि कांवर यात्रियों की सेवा करने का अवसर स्वयं भगवान शिवजी की सेवा करने का सौभाग्य है.

गूंज रहा बोल बम और हरहर महादेव का जयकारा

मौजूदा दौर में गुलाबबाग का जीरोमाइल चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर शिविर पूर्वोत्तर भारत के कांवरियों का प्रमुख पड़ाव केंद्र बन गया है. यहां सुबह से शाम तक बोल बम और हरहर महादेव के जयकारा गूंजता रहता है. सुबह शाम भजन-कीर्तन से जीरोमाइल चौक का पूरा वातावरण भक्तिमय है.गेरुआ वस्त्र धारण किए शिविर के स्वयंसेवक जब आग्रह के साथ किसी कांवरिये को बुलाते हैं तो वे मंदिर तक खींचे चले आते हैं और जोरदार जयकारा लगाते हैं. फिर, मंदिर कमेटी के सदस्य और आसपास के नागरिक और कारोबारी पूरी तन्मयता से कांवरियों की सेवा करते हैं. यही वजह है कि गुलाबबाग का जीरोमाइल चौक पूर्वोत्तर भारत के कांवरियों का पसंदीदा पड़ाव बन गया है. बाबाधाम जाने और फिर आने के क्रम में कांवरिये यहां पड़ाव डालना नहीं भूलते. देवघर में बाबा भोले को जलाभिषेक करने के बाद वापसी में वे यहां भगवान पंचमुखी हनुमान का दर्शन करते हैं. बालेश्वर यादव, देवेंद्र चोपड़ा, राजेश लाहोटी, राजू लोहिया, दिलीप यादव,मिठाई पांडे, सतीश साह, जनार्दन त्रिवेदी, रंजित सिंह,विक्रम सिंह,रवि मारु, हरि महाराज जी ,विपुल मिश्रा, महाबीर शर्मा,नारायण लोहिया, बहादुर यादव समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग दिन रात कांवरियों की सेवा में जुटे रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel