पूर्णिया. बिहार राज्य विवि सेवा आयोग की ओर से पूर्णिया विवि के लिए कुल सात स्थायी प्रधानाचार्य आवंटित किये गये हैं. इन प्रधानाचार्यों को पदस्थापना होने का इंतजार है. इन प्रधानाचार्यों ने अपने-अपने कागजातों का सत्यापन करा लिया है. नये कुलसचिव डॉ. प्रणय कुमार गुप्ता के योगदान करने के फौरन बाद ही पदस्थापन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. गौरतलब है कि पूर्णिया विवि के लिए चयनित कुल सात प्रधानाचार्य में प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता, प्रो. रामदयाल पासवान, प्रमोद भारतीय, अवधेश कुमार यादव, सावित्री सिंह, डॉ. प्रशांत कुमार और शेखर कुमार जायसवाल शामिल हैं. पूर्णिया विवि के अधीन अभी 15 अंगीभूत महाविद्यालय हैं. इनमें से केवल पांच कॉलेज में पूर्णिया महिला महाविद्यालय, आरएल कॉलेज माधवनगर, डीएस कॉलेज कटिहार, एमजेएमएम कटिहार और मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में स्थायी प्रधानाचार्य हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है