केनगर. आगामी 21 जुलाई से कृत्यानंद नगर प्रखंड के सात विभिन्न पंचायतों के चिह्नित टोले मोहल्ले में बालू मक्खी उन्मूलन के लिए सात प्रशिक्षित टीम के 35 कर्मियों द्वारा सिंथेटिक पाइरो थाइराइड का छिड़काव किया जाएगा. इसके लिए प्रशिक्षित छिड़काव कर्मियों ने कार्य आरंभ होने से पूर्व अपने – अपने उपकरण से अभ्यास भी किया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केनगर के कालाजार विभाग पर्यवेक्षक राजेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि प्रखंड के पोठिया रामपुर ,काझा,गणेशपुर, परोरा, बेला- रिकाबगंज, रहुआ एवं सतकोदरिया पंचायत के कुछ टोला मोहल्ला पूर्व से ही बालू मक्खी से प्रभावित रहा है. जहां कालाजार स्वास्थ्य विभाग की ओर से छिड़काव के अलावा रोग से बचाव के लिए आवश्यक दवा का वितरण प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को कराया जाता रहा है. उन्होंने बताया कि वीबीडीएस की निगरानी में चिह्नित एवं चयनित गांवों में 24 हजार 653 लोगों के 61 हजार 632 घरों में सात पर्यवेक्षकों की देखरेख में छिड़काव आरंभ कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है