23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सफाई में लापरवाही बरतने पर शिवम एजेंसी की राशि में होगी कटौती

महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक

महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक, लिये गये फैसलेपूर्णिया. नगर निगम बोर्ड की बैठक मंगलवार को नगर निगम सभागार में महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान पिछली बैठक में लिए निर्णय एवं उनकी प्रगति की समीक्षा की गयी. वार्ड पार्षदों ने शिवम जन स्वास्थ्य सफाई एजेंसी पर सफाई में अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि शिवम जन स्वास्थ्य एजेंसी द्वारा साफ-सफाई में काफी लापरवाही बरती जा रही है. सभी पार्षदों के विरोध एवं एनजीओ की अनदेखी को देखते हुए शिवम जन स्वास्थ्य एजेंसी को हिदायत देते हुए राशि कटौती का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. बैठक में मुख्य रूप से उप महापौर पल्लवी गुप्ता, उप नगर आयुक्त जुल्फीकार अली प्यामी, वार्ड पार्षद कृष्ण कुमार पासवान, राजीव रंजन सहाय, दीपा भारती, निर्जला देवी, अर्जुन सिंह, बबली कुमारी, ऋतुराज यादव, स्वपन घोष, किरण देवी, ममता सिंह, आशा महतो, सुरेश सिंह, समशून खातुन, फातिमा, अमित कुमार सोनी, कुमारी खुशबू, अभिजीत कुमार, नवल कुमार, राखी कुशवाहा, रेणु मिश्रा, राजी हाशमी, तौकिर रियाज, मुसर्रत जहां, पूजा कुमारी, सिताब, मुर्शीदा खातुन, मेरीसतीला टोप्पो, लखेंद्र साह, विलास चैधरी, सुनिता मांझी, कमली देवी, राकेश राय, गुलाब हुसैन, पूनम देवी, उर्मिला देवी, चांदनी देवी, पूनम देवी, प्रदीप जायसवाल, अनिल उरांव, सिटी मैनेजर पवन कुमार पवन, प्रधान सहायक उमेश यादव आदि मौजूद थे.

साढ़े सात करोड़ रुपये की लागत से लगायी जायेगी स्ट्रीट लाइट

बैठक के दौरान नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी 46 वार्डों में लगभग साढ़े सात करोड़ रुपये की लागत से स्ट्रीट लाइट खरीदने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी. इसके लिए सभी वार्डों में पूर्व में सर्वे करा लिया गया है, जल्द ही स्ट्रीट लाइट से वंचित लगभग 7500 पोलो पर स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा. वार्ड नंबर 1 से 9 में प्राक्कलित राशि 1,50,82,798 रुपये की लागत से स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा. वार्ड नंबर 10 से 18 तक में 1,40,62,910 रुपये की लागत से, वार्ड नंबर 19 से 27 में 1,39,84,567 रुपये की लागत से, वार्ड नंबर 28 से 37 तक में 1,41,13,475 रुपये की लागत से एवं वार्ड नंबर 38 से 46 तक 1,38,27,853 रुपये की लागत से जिन पोलो पर स्ट्रीट लाइट नहीं हैं, लगाए जाने का निर्णय लिया गया.

एक करोड़ से अधिक योजनाओं की स्वीकृति

बैठक में एक करोड़ से उपर के सड़क एवं नाला सहित कई योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी. इसके अलावा लाइन बाजार से पोलिटेक्निक चौक, लाइन बाजार से होप चौराहा चौक, गिरजा चौक से सर्किट हाउस एवं जनता चौक तक आक्टा गोनल स्ट्रीट लाइट लगाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.

शिकायतों का समाधान जल्द होगा

नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा चलाये गये अभियान आपका शहर आपकी बात के दौरान वार्डवासियों द्वारा प्राप्त सड़क, नाला आदि से संबंधित शिकायतों को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. साथ ही पत्र के माध्यम से वार्डवासियों द्वारा प्राप्त शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध राशि के आधार पर नगर निधि से करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया.

सड़क एवं नालों का निर्माण

इसके अलावे भी कई सड़क एवं नालों का निर्माण नगर निधि से कराने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना मद के द्वितीय किस्त की राशि एवं पूर्व के बकाया राशि के भुगतान के लिए सरकार से मांग करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया.

मानदेय वृद्धि का मुद्दा उठा

बैठक के दौरान कुछ पार्षदों ने मानदेय वृद्धि, स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने, पदमुक्त होने के पश्चात पेंशन देने एवं आम्र्स का लाइसेंस उपलब्ध कराने का मुद्दा उठाया. इसका सभी पार्षदों ने एक स्वर से समर्थन करते हुए कहा कि सरकार भी हम जनप्रतिनिधियों के प्रति दोहरी नीति अपना रही है.

अन्य महत्वपूर्ण निर्णय

-खुश्कीबाग मिलनपाड़ा एवं पाॅलिटेक्निक चौक पर ग्रीन जोन पार्क के निर्माण का निर्णय

-थाना चौक पर निर्माणाधीन ग्रीन जोन पार्क में जिम के लिए आधुनिक मशीनें लगाने का निर्णय -नगर निगम क्षेत्र के सभी चौक-चौराहों के खाली जमीन के सौंदर्यीकरण का निर्णय -भीड़-भाड़ वाली जगहों पर खाली जमीन पर माड्यूलर शौचालय निर्माण का निर्णय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel