अमौर. ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली मोबिल ऑयल की बिक्री का भंडाफोड़ करते हुए अमौर पुलिस टीम ने 122 लीटर नकली मोबिल के साथ पकड़े गये आरोपित मो सोहराब, साकिन गिरदा, थाना जलालगढ़ को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. अमौर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि रामनगर पुल के पास मो सोहराब की दुकान व गोदाम में छापेमारी में एक-एक लीटर के प्लास्टिक के डिब्बे में पैक 122 लीटर नकली मोबिल ऑयल बरामद हुआ. अमौर थाना कांड सं 152/25 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. मामले में गिरफ्तार आरोपित मो सोहराब को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इस कार्रवाई में अनि सह थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, पुअनि सह अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार, पुअनि जहांगीर अंसारी, पुअनि अनन्त कुमार व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है