पूर्णिया. शहर के फ़ुटपाथी दुकानदारों के लिए खुशखबरी है. प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान भी अब उनका कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा. इस दायरे से उपर उठकर बहुत जल्द अपनी दुकान में शिफ्ट होने वाले हैं. नगर निगम का फूड पार्क और वेंडिंग जोन अब शुरू ही होने वाला है जो फुटपाथी दुकानदारों के हवाले किया जाएगा. यहां निगम द्वारा बनाए गये शेड के नीचे चबूतरा पर वे अपनी दुकान सजाएंगे. अगले महीने 15 अगस्त के दिन फूडपार्क और वेंडिंग जोन का उद्घाटन होने की संभावना है.
दरअसल नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर में बने फूड पार्क और वेंडिंग जोन जल्द ही शुरू होने वाला है. इसकी तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. शहर के राजेन्द्र बाल उद्यान के नजदीक बने फूड पार्क में जल्द ही फ़ूटपाथ दुकानदारों को शिफ्ट किया जाएगा. इसको लेकर करीब डेढ़ दर्जन फ़ुटपाथ दुकानदारों को चिह्नित कर नामांकित कर लिया गया है. शेष को चिह्नित करने की प्रक्रिया जारी है. उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इसमे पुराने स्थानीय फ़ुटपाथ दुकानदार, जिनके पास नगर निगम का आईकार्ड है, ऐसे दुकानदारों को जगह मिलेगी.पारदर्शिता के साथ दी जा रही जगह
फूडपार्क में पूरी पारदर्शिता के साथ फुटपाथ दुकानदारों को जगह दी जा रही है. फूड पार्क में करीब 24 फ़ुटपाथ दुकानदारों को जगह दी जाएगी. इसी तरह शहर के पंचमुखी मंदिर से लेकर रेणु पार्क के बीच बने वेंडिंग जोन में जल्द ही फुटपाथ दुकानदारों को जगह मिलेगी. इसकी प्रक्रिया जारी है. इससे पहले वेंडिंग जोन में बचा हुआ कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. यहां मुख्य सड़क से वेंडिंग जोन के बीच फेबर्बलोक ईंट से आवाजाही दुरुस्त किया जा रहा है. इस वेंडिंग जोन में भी पूरी पारदर्शिता के साथ सही फुटपाथ दुकानदारों को शेड मुहैया कराया जाएगा. वेंडिंग जोन में करीब 50 से अधिक फ़ूटपाथ दुकानदारों को जगह मिलेगी. यहां शेड के निचे चबूतरा बना हुआ है इसमे अंदर से समान रखने के लिए जगह दी गयी है. इतना ही नहीं फाटक भी लगा हुआ जिसमें ताला भी लगा सकते हैं.दूर होगी फुटपाथी दुकानदारों की परेशानी
फुटपाथ विक्रेताओं के लिए करोड़ों की लागत से दो साल पहले फूड पार्क बना हुआ है. इसमे वर्तमान समय मे जहां दुकानें होनी चाहिए थी वहां चहुंओर जंगल और झाड़ियां उग आयी हैं. पिछले दो साल से यह वेंडिंग जोन उद्घाटन की बाट जोह रहा है. इसी तरह पंचमुखी मंदिर के नजदीक बने वेंडिंग जोन में अब तक किसी को आवंटन नहीं किया गया. नतीजतन फुटपाथी दुकानदार शहर की सड़कों के किनारे अपनी दुकान लगा रहे हैं. मगर, समय पर शेड का आवंटन हो जाने से उनकी परेशानी काफी हद तक दूर हो जाएगी क्योंकि अब बहुत जल्द फूड पार्क और वेंडिंग जॉन शुरू होने वाला है.———————–
कहते हैं नगर आयुक्त
शहर में बने फूड पार्क और वेंडिंग जोन में शीघ्र ही फ़ुटपाथ दुकानदारों के दुकानों को शिफ्ट किया जाएगा. फूड पार्क में कुछ फूटपाथ विक्रेताओं को चिह्नित किया गया है. वेंडिंग जोन का बचा हुआ कार्य जारी है. फूड पार्क और वेंडिंग जोन में पूरी पारदर्शिता के साथ फ़ुटपाथ विक्रेताओं को जगह देने की प्रक्रिया जारी है.कुमार मंगलम, नगर आयुक्त पूर्णिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है