पूर्णिया/ पूर्णिया पूर्व. माकपा के जिला सचिव सह जिला परिषद सदस्य राजीव सिंह की शिकायत पर जीएमसीएच प्रशासन ने डॉक्टर से शोकॉज किया है. साथ ही जांच कमेटी गठित कर दी गयी है. जीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है, मामले की गहन जांच करायी जा रही है. डॉक्टर से भी जवाबतलब किया गया है. इधर, जिला पार्षद राजीव सिंह ने बताया कि 26 जून को रामघाट गांव निवासी मोहम्मद रहीम करंट लगने के बाद छत से नीचे गिर कर घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए जीएमसीएच लेकर आये तो ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने मरीज, परिजन और मेरे साथ भी दुर्व्यवहार किया. इस वाकये को लेकर अस्पताल प्रशासन को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है