26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भवानीपुर में स्मैक तस्करी का भंडाफोड़, 6.63 ग्राम स्मैक के साथ तीन युवक गिरफ्तार

6.63 ग्राम स्मैक के साथ तीन युवक गिरफ्तार

भवानीपुर. भवानीपुर पुलिस ने स्मैक तस्करी और चोरी के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों के पास से कुल 6.63 ग्राम स्मैक, तीन एंड्रॉयड मोबाइल और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बीते सोमवार को सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार भवानीपुर थाना कांड संख्या 153/25 के अनुसंधान के लिए निकले थे. इसी दौरान भवानीपुर बस स्टैंड के समीप एक युवक पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा. संदेह होने पर पुलिस बल ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ में युवक की पहचान दीपक महतो उम्र 25 वर्षनिवासी वार्ड संख्या 2, चितरपुर, थाना ओल्ड मालदा, जिला ओल्ड मालदा, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई. तलाशी के दौरान उसके पास से एक छोटा सिल्वर रंग का पर्स, उजले रंग की पन्नी में रखा हुआ ब्राउन शुगर जैसा पदार्थ स्मैक तथा एक टच स्क्रीन मोबाइल बरामद किया गया. जब्त मोबाइल की जांच में पता चला कि वह 28 जून की रात भवानीपुर बस स्टैंड निवासी विजय कुमार सिंह उर्फ बबलू के घर से चोरी हुई थी. बरामद स्मैक का वजन 1.92 ग्राम पाया गया. वहीं दूसरी कार्रवाई में रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने एसएच 65 मार्ग पर सघन वाहन जांच के तहत एक पल्सर मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया. लेकिन चालक ने बाइक तेज गति से घुमा कर भागने की कोशिश की. पुलिस ने पीछा कर दोनों युवकों को दबोच लिया. बाइक पर सवार युवकों में पीछे बैठा युवक कृष्णा कुमार पासवान 22 वर्ष, निवासी वार्ड संख्या 3, सिंघाड़ापट्टी, थाना धमदाहा के पास से 1.34 ग्राम स्मैक और एक एंड्रॉयड मोबाइल मिला. वहीं बाइक चालक की पहचान गोविंद कुमार साह, निवासी वार्ड संख्या 16, नगर पंचायत भवानीपुर के रूप में हुई. उसकी तलाशी में 3.35 ग्राम स्मैक और एक एंड्रॉयड मोबाइल बरामद हुआ. साथ ही जिस पल्सर बाइक से दोनों युवक सवार थे, उसका कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि दीपक महतो पर भवानीपुर थाना कांड संख्या 154/25 तथा कृष्णा कुमार और गोविंद कुमार साह पर कांड संख्या 155/25 के तहत एफआईआर दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले की जांच अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार लाल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस तस्करी गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel