पूर्णिया. पूर्णिया नगर निगम कार्यालय में सदर विधायक विजय खेमका ने शहर शहरी क्षेत्र के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने नगर आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. विधायक ने मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य के लिए लगाये गये काउंटर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने आये नागरिकों से मुलाकात कर उनकी कठिनाइयों को सुना और अधिकारियों को त्वरित समाधान करने को कहा. नगर आयुक्त से अत्यधिक बारिश के कारण हुई शहर में विभिन्न स्थानों पर जलजमाव से राहत हेतु पंप सेट और मेन पावर बढ़ाकर जल निकासी का शीघ्र समाधान अपनी निगरानी में कराने तथा छोटे-बड़े नालों की सफाई भी कराने को कहा. सभी वार्डों में फॉगिंग और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने तथा सड़क निर्माण में तेजी लाने को कहा. विधायक ने कहा शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुविधायुक्त बनाने में सभी वार्ड पार्षदों की सक्रिय भूमिका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है