भवानीपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत फाॅर्म अपलोड करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान अनुमंडल मुख्यालय से आये कर्मियों और ऑपरेटरों ने मतदाताओं के फाॅर्म को निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया. निबंधन निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से फाॅर्म एकत्र कर रहे हैं, जिसे सुपरवाइजर के माध्यम से मुख्यालय में जमा किया जा रहा है. इसके बाद फाॅर्मों की जांच कर वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है. हालांकि, सर्वर डाउन रहने के कारण कर्मियों को तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. फिर भी कार्य को युद्धस्तर पर अंजाम दिया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि बूथ संख्या 1 से 10 तक प्रत्येक क्षेत्र में एक बीएलओ सुपरवाइजर की नियुक्ति की गयी है, ताकि सूची में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे. शिविर में वरीय उप समाहर्ता शिलीमा कुमारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रशिक्षु बीडीओ विकास कुमार, सीओ ईशा रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी कशिश कुमारी, बीपीआरओ रूपेश कुमार समेत सभी बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, वोलंटियर और डाटा एंट्री ऑपरेटर उपस्थित होकर कार्य को संपादित कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है