सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कोसी-सीमांचल क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की रखी मांग
पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर कोसी-सीमांचल क्षेत्र की आधारभूत संरचना, न्यायिक व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क संपर्क जैसे अहम मुद्दों पर ठोस कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि बिहार के सबसे उपेक्षित और पिछड़े इलाकों को अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और समय रहते विकास की धारा वहां प्रवाहित करना अनिवार्य है. उन्होंने मुख्यमंत्री को स्मरण कराया कि पूर्णिया में पटना उच्च न्यायालय की खंडपीठ की स्थापना हेतु उन्होंने पूर्व में भी कई बार पत्र लिख चुके हैं. उन्होंने न्यायपालिका तक आम लोगों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए खंडपीठ की स्थापना की आवश्यकता को भौगोलिक, सामाजिक और प्रशासनिक आधार पर उचित ठहराया और कहा कि केंद्र सरकार की प्रक्रिया में राज्य सरकार की सहमति निर्णायक है. इस विषय पर रिट याचिका संख्या 379/2000 के आलोक में जसवंत सिंह आयोग की सिफारिशों का हवाला देते हुए उन्होंने केंद्र को प्रस्ताव भेजने की मांग की.अपने पत्र में पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि पूर्णिया, किशनगंज और अररिया जिलों को शामिल करते हुए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, तकनीकी शिक्षा केंद्र, स्मार्ट ट्रैफिक और ड्रेनेज जैसी अधोसंरचना, बाढ़ प्रबंधन तटबंध, और दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लिए विशेष विकास पैकेज की तत्काल घोषणा की जाये.
उन्होंने पत्र के अंत में लिखा कि पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र आत्मनिर्भर बिहार की परिकल्पना में अग्रणी भूमिका निभा सकता है, लेकिन इसके लिए दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और त्वरित निर्णय आवश्यक है. सांसद ने मुख्यमंत्री से अपेक्षा की कि वे संबंधित विभागों को निर्देशित कर उपरोक्त मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही करें.इसके अतिरिक्त ये भी रखी मांगें
-बेलौरी से पश्चिम बंगाल के मालदा को जोड़ने वाली स्टेट हाईवे बने-नवगछिया से किशनगंज तक एक राज्य राजमार्ग का प्रस्ताव दिया-रूपौली क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना का किया आग्रह -सुपौल से जानकीनगर को जोड़ने वाली सड़क को स्टेट हाईवे का मिले दर्जाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है