26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंधी व बारिश ने मक्का को किया चौपट, कई घरों के छप्पर उड़े

बीती शाम अचानक आयी तेज आंधी और बारिश ने प्रखंड क्षेत्र के मक्का किसानों में कोहराम मचा दिया, तो कई घर के छप्पर उड़ गये.

प्रतिनिधि, भवानीपुर. बीती शाम अचानक आयी तेज आंधी और बारिश ने प्रखंड क्षेत्र के मक्का किसानों में कोहराम मचा दिया, तो कई घर के छप्पर उड़ गये. भवानीपुर की शहीदगंज पंचायत के वार्ड संख्या 13 स्थित भुरकुंडा गांव में दर्जनों घर आंधी की चपेट में आकर बर्बाद हो गये. गांव निवासी व सीएसपी संचालक धीरेंद्र कुमार सिंह के घर की छत पर लगा पूरा टीन शेड तेज आंधी में उड़कर पास में बंधे मवेशियों पर आ गिरा. धीरेंद्र सिंह के पड़ोसी सुमन कुमार सिंह ने बताया कि आंधी इतनी तेज थी कि लग रहा था जैसे टीन उड़कर उनके घर पर गिर जायेगा. सीएसपी सेंटर के सारे दस्तावेज, लैपटॉप, प्रिंटर, एटीएम, पीओएस मशीन, इन्वर्टर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान पानी में पूरी तरह गीले हो गये. गनीमत रही कि उस समय बिजली नहीं थी, वरना बिजली हादसा हो सकती थी. इसी गांव के वार्ड संख्या 12 निवासी मो डब्बू का घर भी पूरी तरह से उड़ गया. उनका राशन, कपड़े और घर का अन्य सारा सामान पानी में बह गया. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष तबरेज आलम ने बताया कि मौसम खराब देख लोगों ने अपने घर छोड़ फसलों को बचाने पर जोर लगा दिया. इस वजह से कई घरों में लोग मौजूद नहीं थे. ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल राहत व सहायता की मांग की है. सोनदीप पंचायत के मुखिया मनोज कुमार सिंह, डुमरा पंचायत के पूर्व मुखिया अमित कुमार सिंह, ललन कुमार राय सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि अचानक वर्षा से खेत में तैयार मक्का गीली हो जाने से किसानों को परेशानी बढ़ गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel