पूर्णिया. गोकुल कृष्ण आश्रम स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव की अध्यक्षता में हुी. बैठक में आगामी 09 जुलाई को प्रस्तावित भारत बंद एवं चक्का जाम आंदोलन को सफल बनाने के लिए व्यापक रणनीति बनायी गयी. निर्णय लिया गया कि सभी ट्रेड यूनियनों एवं इंडिया गठबंधन के घटक दलों के कार्यकर्ता सुबह से आरएनसाव चौक पर एकजुट होकर प्रदर्शन में भाग लेंगे. बैठक में बताया गया कि यह चक्का जाम मतदाता सूची में अनियमितताओं की गहन जांच की मांग और केंद्र सरकार द्वारा लाए गए चार श्रम कानून के विरोध में किया जायेगा. बैठक में इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों से अपील की गई कि वे अपने-अपने पार्टी झंडों के साथ सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि यह आंदोलन जन आंदोलन का रूप ले सके. बैठक में राजद के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास, आलोक यादव, सीपीआई के इस्लामुद्दीन, माले के जिला सचिव अविनाश पासवान, जवाहर किशोर, वीआईपी से विजय महलदार, कांग्रेस से रंजन सिंह एवं नीरज सिंह, माले से कपिलदेव कुमार, मनोज राम, सरोज कुमार सहित विभिन्न ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है