26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान को ले वार्डों में नुक्कड़ नाटक

भवानीपुर

भवानीपुर . नगर पंचायत भवानीपुर में सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान के तहत 16 वार्डों में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. शुक्रवार को कई जगह नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी कशिश कुमारी ने बताया कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बरसात के मौसम में जलजनित एवं जीवाणु जनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि की रोकथाम हेतु नागरिकों को जागरूक करना है. साथ ही जलजमाव, जाम नालियों और कूड़े क ढेर जैसी समस्याओं को दूर कर क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखना प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों समेत आमजन को हाथ धोने की आदत, स्वच्छ शौचालय के प्रयोग, सूखा और गीला कचरा अलग रखने, नालियों में जलजमाव न होने देने और आसपास सफाई रखने जैसे संदेश दिए जा रहे हैं. मुख्य पार्षद सावन कुमार ने बताया कि नाटक के माध्यम से यह भी बताया गया कि घर में पानी जमा न होने दें और पड़ोस में कूड़ा न डालें, ताकि बीमारियों से बचा जा सके. अभियान को प्रभावी बनाने के लिए नगर पंचायत द्वारा विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है, जो लगातार जारी रहेगा. इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 87 यादव टोला में सेविका बबीता कुमारी वार्ड सदस्य एवं आसपास के दर्जनों लोग नुक्कड़ नाटक में शामिल हुए और सरकार के इस कार्यक्रम की सराहना की. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिया कुमारी ,रूपेश कुमार, बम बम कुमार, भोला प्रसाद, रमेश चौधरी एवं गीता देवी की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel