धमदाहा. अनुमंडलीय डिग्री महाविद्यालय धमदाहा में छात्र राजद ने धरना-प्रदर्शन किया. छात्र राजद के जिला अध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल के नेतृत्व में यह धरना-प्रदर्शन हुआ. आरोप है कि वेरिफिकेशन के नाम पर सभी छात्र-छात्राओं से अवैध वसूली की जा रही. वहीं, जिन विद्यार्थियों का सीआईए छूट गया है, उनसे भी वसूली की जा रही है. महाविद्यालय के प्राचार्य पर भी कॉलेज में समुचित समय नहीं देने का आरोप लगाया. धरना प्रदर्शन के दौरान छात्र राजद के जिला उपाध्यक्ष प्रणव चौरसिया, धमदाहा प्रखंड अध्यक्ष इंतेखाब आलम, महाविद्यालय अध्यक्ष रोहित कुमार, सोनू यादव, मुनचुन कुमार, सुमन कुमार, शिव शंकर यादव, नियाज अंसारी, मनीश सिंह, सुशांत कुमार, शिवम कुमार, अजमेर अंसारी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है