हरदा. केनगर प्रखंड के सहरा पंचायत मध्य विद्यालय भूरी पश्चिम बच्चे दरी और बोरा चट्टी बिछाकर पढ़ने को विवश हैं. यहां डेस्क-बेंच जैसी मौलिक सुविधाओं का अभाव है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजाराम पासवान ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से समस्या से अवगत करवाया गया है. स्कूल के वरीय शिक्षक सुभाष चन्द्र झा, मिथिलेश कुमार, शारदा कुमारी, बिनोद कुमार साह, कर्पूरी मालाकार, पुष्पलता, अंशु कुमारी ने बताया कि विद्यालय में कई संसाधन की कमी है. स्कूल में विभागीय स्तर पर सिर्फ बिजली का स्मार्ट मीटर लगाया गया है लेकिन बिजली वायरिंग नहीं की गयी है. ऑफिस में ही मध्याह्न भोजन की सामग्री रखनी पड़ती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है