पूर्णिया. मौसम का अजब हाल है. सोमवार की सुबह लोगों ने कड़क धूप की तपिश झेली, तो दोपहर में आसमान में छाए बादल की बूंदाबांदी भी देखी. अलबत्ता पूरे दिन लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल और बेचैन रहे. इधर, मौसम विभाग का पूर्वानुमान अलग से जारी है जिसमें मंगलवार को मेघगर्जन के साथ तेज हवा और बारिश की संभावना बतायी गयी है. इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. हालांकि, गर्मी बेशुमार पड़ रही है पर मौसम विभाग के पूर्वानुमान से लोगों में राहत की उम्मीद भी जगी है. सोमवार को मौसम का अधिकतम तापमान 34.8 एवं न्यूनतम 28.1 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. इससे पूर्व रविवार को अधिकतम 36.0 एवं न्यूनतम 28.0, शनिवार को अधिकतम 39.4 एवं न्यूनतम 29.5 तथा शुक्रवार को अधिकतम 38.7 एवं न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इस बीच मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 17 जून से माॅनसून की गतिविधियां शुरू हो जायेंगी. वैसे अभी आधिकारिक तौर पर माॅनसून की कोई घोषणा नहीं की गयी है पर इतना बताया गया है कि इसी बारिश के साथ माॅनसून आहट दे सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है