22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क निर्माण के दौरान रोड रोलर के धक्के से सुपरवाइजर की मौत

मृतक मो ओबेस अली भागलपुर के सुल्तानगंज के कमरगंज का था निवासी

मृतक मो ओबेस अली भागलपुर के सुल्तानगंज के कमरगंज का था निवासी प्रतिनिधि, बनमनखी. प्रखंड क्षेत्र के धरहरा चौक के समीप पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 निर्माण कार्य के दौरान रोड रोलर के नीचे दबकर सिलिका इन्फ्रा कंपनी के सुपरवाइजर की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. सड़क का निर्माण एनएचएआइ विभाग करा रहा है. बनमनखी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भिजवा दिया. वहीं मृतक की पहचान भागलपुर जिला के सुल्तानगंज थाना अंतर्गत कमरगंज वार्ड 04 के मो ओबेस अली (41) पिता मो हैदर अली के रूप में हुई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि हाइवा और रोड रोलर के धक्का से मौत हुई है. पोस्टमॉर्टम के लिए शव भिजवा दिया गया है. इधर, मृतक के छोटा भाई मो सहवान अली ने बनमनखी पुलिस को लिखित आवेदन देकर कहा है कि मेरा भाई मो ओबेस अली पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 निर्माण में सिलिका इन्फ्रा कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर काम करता था. गुरुवार को सूचना मिली कि काम के दौरान धक्का लगने से उसकी मौत हो गयी है. अपने परिजनों के साथ बनमनखी हृदयनगर स्थित कंपनी के कार्यस्थल पर आये तो पता चला कि काम के दौरान कंपनी के हाइवा एवं रोड रोलर के चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी मजदूर सड़क निर्माण में काम कर रहे थे. सड़क के एक हिस्से में रोलर चल रहा था, जबकि दूसरे हिस्से में हाइवा रोड बनाने वाली मशीन पर अलकतरा युक्त गिट्टी गिराते हुए जा रहा था. चालक ने रोलिंग करने के दौरान ही मो ओबेस अली को जोरदार धक्का मार दिया. बताया कि कुछ दिन पहले मृतक मृतक मो ओबेस अली का एक हाथ टूट गया था. फोटो – 24 पूर्णिया 19- एम्बुलेंस में रखा शव.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel