जल्द ही डीपीआर तैयार कर निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी : शंकर सिंह पूर्णिया. रूपौली के विधायक शंकर सिंह के अथक प्रयासों का सुखद परिणाम सामने आने लगा है. सोमवार और मंगलवार को क्षेत्र के 4 महत्वपूर्ण घाटों-मोहनपुर पंचायत के कदई धार, बोचाही घाट, टोपरा टोला दीना सिंह बासा के बीच और देवरी-महिखंड पथ के विषहरिया घाट पर पुल निर्माण के लिए पटना से आयी सर्वे टीम ने विधायक की मौजूदगी में स्थल निरीक्षण किया. इन पुल निर्माण की वर्षों पुरानी मांग अब साकार होती नजर आ रही है. पटना से पहुंची सर्वे टीम के साथ ग्रामीण कार्य विभाग के जेइ और एइ भी मौके पर पहुंचे और आवश्यक माप-जोख किया. उन्होंने बताया कि जल्द ही डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी. विधायक ने कहा कि इस पुल के निर्माण से किसानों, विद्यार्थियों और आम ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा होगी और क्षेत्रीय विकास को नयी गति मिलेगी. उसी दिन देवरी गांव से महिखंड को जोड़ने वाली सड़क के विषहरिया घाट पर भी पुल निर्माण को लेकर सर्वे किया गया. मौके पर उपस्थित लक्ष्मीपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि, समिति सदस्य और स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक श्री सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया. ग्रामीणों ने बताया कि पुल निर्माण से वर्षा के समय होने वाली कठिनाइयों से निजात मिलेगी और शिक्षा, स्वास्थ्य व बाजार तक पहुंच सुगम हो पाएगी. विधायक शंकर सिंह ने कहा कि जनता की सेवा मेरा संकल्प है. क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति की सुविधा, सुरक्षा और प्रगति मेरी प्राथमिकता है. पुल और सड़कों का निर्माण केवल संरचना नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और जीवनशैली को मजबूती प्रदान करने का माध्यम है. आज हुए सर्वे कार्यों से यह सिद्ध हो गया है कि सरकार और प्रशासन अब गंभीरता से विकास की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं. उन्होने भरोसा दिलाया है कि डीपीआर तैयार होते ही निविदा प्रक्रिया करवा कर जल्द निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा, ताकि जनता को इसका शीघ्र लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है