पूर्णिया. अलग-अलग मांगों को लेकर भारत मुक्ति मोर्चा पूर्णिया के बैनर तले मंगलवार को सांकेतिक भारत बंद का आयोजन किया गया. भारत बंद का नेतृत्व भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव ने किया. भारत बंद के प्रमुख मुद्दे एवं मांगों में ईवीएम के विरोध में बैलेट पेपर का समर्थन, संख्या के अनुपात में हिस्सेदारी नहीं मिलना, बोधगया टेम्पल एक्ट 1949 का विरोध, मूल निवासी बहुजन महापुरुषों की अवमानना का विरोध, वक्फ संशोधन विधेयक 2025 असंवैधानिक आदि शामिल हैं. मोर्चा के जिला संयोजक हरिलाल पासवान ने कहा कि आरएसएस एवं बीजेपी द्वारा धर्म के आधार पर समाज में धार्मिक भेदभाव कर आपस में लड़ाया जा रहा है. मूल निवासी बहुजन तबकों को संवैधानिक हक अधिकारों से वंचित रखने के लिए एवं उन्हें प्रताड़ित करने के लिए स्थानीय स्तर पर सरकारें एवं प्रशासन के द्वारा इन पर अन्याय एवं अत्याचार किये जाते हैं. पासवान ने भारतीय संविधान के अनुरूप सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की. इस आंदोलन में भारत मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक हरिलाल पासवान, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के जिलाध्यक्ष मो. नासिर हुसैन, प्रो रामशरण यादव, नवबौद्ध संगठन पूर्णिया से राजेन्द्र पासवान, प्रदीप पासवान, सतयनारायण रजक, नवीन कुमार, मो.अब्दुल कय्युम, मौलाना मोहसिन रजा, शंभू प्रसाद दास, संस्थापक आंबेडकर सेवा सदन सहित अन्य लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है