पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव के प्रवक्ता राजेश यादव ने गत दिनों पटना के पारस हॉस्पिटल में दिन दहाड़े एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या किये जाने की घटा पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों का अमृतकाल चल रहा है. ग्रमुख्यमंत्री नीतीश कुमार मूकदर्शक बने हुए हैं और उनके मंत्री सुशासन का राग अलाप रहे हैं. शर्मनाक यह है कि पुलिस अधिकारी अपराध के पक्ष में थोथी दलील दे रहे हैं. पारस अस्पताल में जिस तरह फिल्मी अंदाज में हत्याकांड को अंजाम दिया गया, वह इस बात का द्योतक है कि बिहार का कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है. श्री यादव ने कहा कि सूबे का कोई ऐसा ज़िला नही जहां हर दिन दो-चार हत्याएं नही हो रही है. वाबजूद, मुख्यमंत्री समेत राज्य के मंत्रियों के चेहरे पर कोई शिकन नही है. हाल यह है कि लोग अपने घर के गेट पर और अस्पताल में भी सुरक्षित नही है. दुःख की बात यह है कि राज्य के एडीजी यह बेतुका बयान देते हैं कि इस मौसम में किसानों के पास कोई काम नही रहता इसलिए हत्या और अपराध की घटनाएं बढ़ जाती है. श्री यादव ने कहा कि इस हत्याकांड में शामिल अपराधियो के आका सांसद पप्पू यादव को धमकी दे रहे हैं. यह गंभीर विषय है और राज्य सरकार को इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है