पप्पू यादव ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात, दी 50 हजार की आर्थिक मदद
पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मंगलवार को रजीगंज पंचायत के टेटगामा गांव में उस आदिवासी समुदाय के पीड़ित परिवार से मुलाकात की, जिसके पांच सदस्यों को बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गयी थी. पीड़ित परिजनों से मुलाकात के दौरान सांसद ने घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि यह मानवता को शर्मसार कर देने वाली हृदय विदारक घटना है. यह न केवल कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है, बल्कि समाज में गहराते अंधविश्वास की वीभत्स तस्वीर भी दिखाती है. सांसद ने इस दौरान पीड़ितों को तत्काल 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की. बाद में सांसद पप्पू यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, जब पूरी दुनिया विज्ञान और तकनीक की ओर तेज़ी से बढ़ रही है, तब हमारे देश में ऐसी घटनाएं हमें सोचने पर मजबूर करती हैं. ओझा के कहने पर एक पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया गया.यह घटना केवल हत्या नहीं, यह मानवता की हत्या है. परिवारजनों ने हमें बताया कि हमलावर स्थानीय नहीं थे, बल्कि 200 से अधिक संख्या में बाहरी लोग गांव में घुस आए और हत्या को अंजाम दिया. यह संकेत करता है कि यह कोई साधारण घटना नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित साजिश है. सांसद पप्पू यादव ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है.पप्पू यादव ने अंधविश्वास फैलाने वाले बाबाओं और तथाकथित धर्मगुरुओं पर भी तीखा प्रहार किया. सांसद ने लोगों से भी अपील की कि वे अंधविश्वास और ढकोसले से दूर रहें और विज्ञान, शिक्षा और तर्कशील सोच की ओर बढ़ें. उन्होंने कहा कि सरकार और समाज दोनों की जिम्मेदारी है कि ऐसे अपराधों पर रोक लगे और आदिवासी समुदाय सहित हर नागरिक को सुरक्षा, सम्मान और न्याय मिले.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है