बैसा. प्रखंड के शीशाबाड़ी पंचायत के दोहमनी गांव के 50 वर्षीय शिक्षक कालीचरण ठाकुर के निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई. वे मध्य विद्यालय भाषाबाड़ी में साल 2003 से कार्यरत थे. उनके निधन पर पत्नी मंजू देवी , पुत्र मनीष, प्रिंस, पुत्री दीप व सोनम समेत पूरा परिवार शोक में डूब गया. शिक्षक कालीचरण ठाकुर कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव मो आदिल अनवर ने बताया कि कालीचरण ठाकुर सर एक शिक्षक ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए एक मार्गदर्शक और अभिभावक भी थे. प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो बाबर आजम ने बताया कि शिक्षक कालीचरण ठाकुर का स्वभाव सरल, सौम्य और बच्चों के प्रति बेहद प्रेमपूर्ण था. उनकी कक्षाओं में शिक्षा मात्र एक पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं थी बल्कि उन्होंने बच्चों को जीवन के मूल्यों, अनुशासन और प्रेम का पाठ पढ़ाया. सक्रिय शिक्षक प्रतिनिधि मो जुबैर अनवर ने बताया वहीं जिला परिषद सदस्य मो असरारूल हक ने बताया कि कालीचरण ठाकुर एक नेक दिल इंसान, कर्मठ एवं विद्यार्थियों के बीच अत्यंत ही लोकप्रिय शिक्षक के रूप में जाने जाते थे. उनके निधन से शिक्षा के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. वहीं शिक्षक कालीचरण ठाकुर के निधन पर विधायक अख्तरुल ईमान, शिक्षक आदिल अनवर, अबु आमिर, अबु आसिम, कैसर राजा, अबु बकर सिद्दीक, शम्स तबरेज, अजमल हुसैन, मो आजम सहित समेत शिक्षक परिवार ने गहरा संवेदना प्रकट की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है