पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त शिक्षक संघ की बैठक डॉ दिलीप प्रसाद साह की अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सामूहिक जीवन बीमा की राशि के भुगतान हेतु उच्च न्यायालय में याचिका दायर की जाये. आरोप लगाया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय ने सिर्फ अपने हिस्से की जमा राशि का भुगतान किया है, जबकि सम्पूर्ण राशि का भुगतान का दायित्व पूर्णिया विश्वविद्यालय का है.कुलपति से पेंशन सेल का गठन यथाशीघ्र करने तथा उसमें में सेवानिवृत्त शिक्षक एवं कर्मचारियों के प्रतिनिधि को शामिल करने की मांग की. कुछ सेवानिवृत्त शिक्षकों का कई माह बीतने के बाद भी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सेवानिवृत्ति संबंधी कागजात विश्वविद्यालय को नहीं भेजा गया है. कुलपति से स्वत संज्ञान लेकर इस कार्य को पूरा कराने का आग्रह किया गयाहै. एस बी सिन्हा आयोग से आच्छादित शिक्षकों के सेवांत लाभ, बकाये बेतन एवं वेतनांतर की राशि का भुगतान शीघ्र करने का आग्रह किया गया है. पीएचडी धारक सेवानिवृत्त शिक्षकों को पीएचडी लाभ का भुगतान प्रक्रिया शुरू करने की मांग की. कुछ शिक्षकों का बिना कारण बताए पेंशन राशि 10 प्रतिशत काट कर भुगतान किया गया है ,उन्हें पूर्ण राशि का भुगतान किया जाए. सेवा निवृत्त शिक्षकों के सेवांत लाभ के भुगतान को अद्यतन करने पर जोर दिया गया. सेवा निवृत्त प्रोन्नत प्राप्त शिक्षकों का वेतन निर्धारण कर वेतन सत्यापन कोषांग को शीघ्र भेजा जाए. बैठक में डा चन्द्रकांत यादव, डॉ शब्बीर हुसैन, डॉ प्रभु कांत झा, डॉ सिकन्दर प्रसाद यादव, डॉ एम एन चौधरी, डॉ श्री नारायण, डॉ घनश्याम यादव, डॉ कामेश्वर पंकज, डॉ प्रभात कुमार झा, डॉ प्रो जवाहरलाल राय, डॉ ग़ौरी कांत झा, डॉ धनंजय यादव, डॉ जयशंकर विद्यार्थी, डॉ उदय चन्द्र यादव, डॉ प्राण मोहन मिश्र, सुधीर प्रसाद यादव आदि ने भाग लिया. उक्त आशय की जानकारी डॉ सिकन्दर प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष सेवानिवृत्त शिक्षक संघ ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है