पूर्णिया. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई बैठक में बिहार सरकार से पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, प्रधानाध्यापक में प्रोन्नति सहित कालबद्ध प्रोन्नति देने की मांग की गई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजीव रंजन भारती कर रहे थे. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में आए प्रदेश उपाध्यक्ष मिन्हाज आलम ने कहा कि बिहार सरकार अभिलंब पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में बिहार के नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, प्रधानाध्यापक में प्रोन्नति, सहित कालबद्ध प्रोन्नति नहीं मिली तो बिहार के लाखों नियोजित शिक्षक आगामी बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में विधानसभा का घेराव करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी जरूरत पड़ी तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन भी करने को विवश हो जाएंगे. जिलाध्यक्ष राजीव रंजन भारती ने कहा कि बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों को अपने मांगों से भटकाने के उद्देश्य से सक्षमता परीक्षा लाकर बिहार के नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति देने में विलंब कर रही है. ताकि कम संख्या में शेष बचे शिक्षकों को ही यह लाभ मिल सके. जिला संयोजक गणेश यादव ने कहा कि नियोजित शिक्षक पटना उच्च न्यायालय के आदेश को बिहार सरकार द्वारा लागू करने, अपने हक ओर उचित सम्मान के लिए सड़क से लेकर सदन तक आन्दोलन करने केलिए वे तैयार हैं.मंच संचालन पूर्णिया पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सरोज भगत कर रहे थे. जिला महासचिव सुशील कुमार आर्य ने नियोजित शिक्षकों से एकजुटता की अपील की और ठोस निर्णय लेने पर जोर दिया. बैठक में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सरोज भगत, समित सौरभ, ब्रजेश कुमार गुप्ता, सरोज कुमार पिंटू, मोहम्मद फिरोज आलम, मोहम्मद परवेज, अशोक कुमार पासवान, मोहम्मद असद, मो सउद, धीरेन्द्र कुमार, उममातुन निशा, गौरव कुमार, आजाद बानू, डोमेन शाह, राजेश कुमार यादव, सहित दर्जनों शिक्षक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है