रूपौली.बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सह बिहार शिक्षक एकता मंच के जिला संयोजक पवन कुमार जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य के सभी शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक कर रहे हैं. लेकिन बिहार सरकार की गलत नीति के कारण राज्य के प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं. नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति ,विशिष्ट शिक्षकों को सेवा निरंतरता ,विद्यालय अध्यापकों की वेतन विसंगति एचआरएमएस ऑन बोर्डिंग आदि समस्याओं का निराकरण, लंबित वेतन भुगतान, आंदोलन के दौरान जप्त वेतन भुगतान, गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्ति समेत विभिन्न समस्याओं का निजात दिलाते हुए सहायक शिक्षकों की भांति 9300-34800 का वेतनमान तथा राज्य कर्मी की सभी सुविधा के साथ पुरानी पेंशन लागू किया जाना चाहिए. नियमावली 2012 व 2020 के आलोक में प्रमोशन मिलना था वह भी नहीं मिल पाया.सक्षमता परीक्षा लेकर उनका सेवा निरंतरता का लाभ नहीं देना यह शिक्षकों के साथ धोखा है . साथ ही शिक्षकों को वेतन समय पर नहीं मिलना, विद्यालय अध्यापकों का सेवा पुस्तिका संधारण आदि मुद्दों को लेकर राज्य के सभी स्तर के शिक्षक गोल बंद हो रहे है.आगामी मानसून सत्र के दौरान पटना में विधानसभा का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है